नोएडा। नोएडा की सेक्टर-63 कोतवाली पुलिस ने आज सोमवार को वाहन पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूमने वाले पांच चालकों को गिरफ्तार किया। आरोपितों के कब्जे से पांच छोटे हाथी फर्जी नंबर प्लेट लगाए हुए और 17 फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुए हैं।
आरोपितों की पहचान दीपू, नीरज, इशाक, जाबिर और इकरार के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उनके द्वारा फर्जी नंबर प्लेट लगाकर दिल्ली में एंट्री की जाती थी। अगर वाहन का चालान होता है तो चालान संबंधित नंबर प्लेट के वास्तविक मालिक के पास पहुंचता था और वाहन से हादसा होने पर मुकदमा भी वास्तविक मालिक के खिलाफ होता था।
फर्जी नंबर प्लेट लगाकर करते थे दिल्ली में एंट्री, 5 आरोपित गिरफ्तार
