MBBS में दाखिला दिलाने के नाम पर छात्रा से 18 लाख की ठगी, गिरोह के सरगना की तलाश में जुटी पुलिस

नोएडा। हापुड़ स्थित सरस्वती इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज में दाखिला दिलाने के नाम पर 18 लाख रुपये की ठगी का मामला सेक्टर-63 कोतवाली पुलिस के सामने आया है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि छात्रा के साथ जिन जालसाजों ने ठगी की है,उस गिरोह के कई शातिरों को पूर्व में दबोचा जा चुका है।
सरगना की तलाश में कोतवाली पुलिस की टीमें बिहार सहित कई अन्य राज्यों में दबिश दे रही हैं। दिल्ली के रोहिणी के 80 साल के बुजुर्ग पीएन अवस्थी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह आईआईटी खडग़पुर में प्रोफेसर रह चुके हैं। पीएन अवस्थी की पोती ने नीट की परीक्षा दी थी। दिसंबर में राजीव सिंह नाम के एक व्यक्ति ने उनकी पोती से संपर्क किया और हापुड़ स्थित एक कालेज में एमबीबीएस में दाखिला दिलाने की बात कही।
25 लाख की मांग
राजीव ने छात्रा को झांसे में लेने के लिए यह भी कहा कि वह सेक्टर-63 कोतवाली क्षेत्र में कैरियर कंसल्टेंसी एजेंसी चलाते हैं। पीएन अवस्थी पोती को लेकर जब संबंधित एजेंसी पहुंचे तो यहां उनकी मुलाकात नैंसी सहित अन्य लोगों से हुई। संबंधित कालेज में दाखिला दिलाने के एवज में उनसे 25 लाख रुपये की मांग की गई। पीएन अवस्थी की तरफ से तीन चेक नौ-नौ व सात लाख रुपये के दिए गए। इनमें सात लाख रुपये का चेक स्पेलिंग की गलती के कारण बाउंस हो गया और 18 लाख रुपये का भुगतान हो गया। पैसे ट्रांसफर होने के बाद आरोपितों ने अपना नंबर बंद कर दिया। पीड़ित अपनी पोती को लेकर जब संबंधित एजेंसी पहुंचा तो वहां ताला लटका हुआ था।
करोड़ों की हो चुकी है ठगी
गिरोह के जालसाजों ने दर्जनों छात्रों के साथ करोड़ों रुपये की ठगी की है। इस गिरोह का सरगना बिहार का नीरज सिंह हैं, जो अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। सरगना हत्या के एक मामले में जेल भी जा चुका है।


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment