आटो एक्सपो में 48 कंपनियों के 82 वाहनों से उठा पर्दा, जल्द सड़कों पर नजर आएंगे लांच हुए वाहन

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित हुए 16 वें आटो एक्सपो में देश-विदेश की 48 वाहन निर्माता कंपनियों ने कार, बस, ट्रक, आटो व दुपहिया वाहनों की लांचिंग की। हालांकि, कुल 141 प्रदर्शक कंपनी इनमें शामिल हुई। आइआटी दिल्ली व मुंबई और नेशनल डिजाइन इंस्टीट्यूट ने भी हिस्सा लिया। ज्यादतर कंपनियों का ईवी वाहनों पर ही जोर रहा।
हुंडई की आयोनिक-5 व मारूति सुजुकी की जिमनी की बुकिंग शुरू हो चुकी है। हुंडई की आयोनिक -6 एवं कीआ की ईवी-9 के अप्रैल 2025 तक बाजार में आने की संभावना है। टाटा की अविन्य कार के भी 2025 के बाद ही बाजार में आने की उम्मीद है।
इस बार चीन बीवाइडी ने भी आटो एक्सपो में ईवी कार एट्टो थ्री व सील लांच की। बाजार में यह कब तक आएगी, यह अभी स्पष्ट नहीं है। जापान की लेक्सस ने कांसेप्ट कारें लांच की, लेकिन इनके बाजार में आने की फिलहाल उम्मीद नहीं है। दो से ढाई वर्ष बाद ही ये सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी। वार्ड विजर्ड ने मिहोस व प्रवेग ने वीर कार लांच की। वन विभाग को वीर कार उपलब्ध कराई जा रही है। इसमें कुछ परिवर्तन कर छह माह के बाद यह सेना को भीउपलब्ध कराई जाएगी। वार्ड विजर्ड की मिहोस भी इसी वर्ष जुलाई के अंत तक सड़क पर आ जाएगी। कारों के अलावा आटो एक्सपो में दुपहिया व कामशियल वाहन भी लांच किए गए।
जूपिटर ने दो कामर्शियल वाहन लांच किए। इनकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। छह माह के अंदर यह सड़कों पर नजर आएंगे। राक फैलर की कांसेप्ट बाइक भी 2024 तक बाजार मे आएगी। जाॅय ई बाइक एवं ग्रीव्स काटन की स्कूटी भी तीन माह के अंदर सड़कों पर होगी। एसएमएल इसुजू ने स्कूल बस, अशोक लेलेंड ने एंबुलेंस व ट्रक, जेबीएम ने ईवी बस और स्कूल बस, वोल्वो आयशर हाइड्रोजन ट्रक कांप्सेट व स्विच कंपनी ने डबल डेकर बस लांच की। इनके भी छह से आठ माह के अंदर बाजार में आने की संभावना है।


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment