रोटी पर थूकने वाले होटलकर्मी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल

गाजियाबाद। टीला मोड़ थाना क्षेत्र के पसौंडा के मदीना होटल में रोटी पर थूकने का आरोपित होटलकर्मी बृहस्पतिवार को गिरफ्तार हो गया। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।
सहायक पुलिस आयुक्त साहिबाबाद पूनम मिश्रा ने बताया कि आरोपित की पहचान किशनगंज बिहार के तसीरूद्दीन के रूप में हुई है। बृहस्पतिवार को उसे गिरफ्तार किया गया। शांति भंग के धारा में उसे जेल भेज दिया गया है। अन्य धाराओं के तहत उसके खिलाफ मुकदमा चलेगा।
प्रसारित हुआ था वीडियो
पसौंडा के मदीना होटल का एक वीडियो बुधवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ। उसमें होटलकर्मी तसीरुद्दीन रोटी बनाते समय उस पर थूक रहा था। हिंदू रक्षा दल के महानगर संयोजक अनु चौधरी ने बुधवार को टीला मोड़ थाने में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
दो साल तक की सजा का प्राविधान
पुलिस ने मामले में आइपीसी की धारा 188, 269 व 270 में केस दर्ज किया है। ये धाराएं जानबूझकर मानव जीवन के लिए संकटपूर्ण किसी रोग का संक्रमण फैलाने वाला काम, विधिपूर्वक दिए गए आदेश की अवहेलना आदि के लिए होती हैं। इनमें न्यायालय दो साल तक की जेल और जुर्माना लगा सकता है। दो साल की सजा तक की धाराएं जमानतीय होती हैं। तसीरुद्दीन की हरकत से शांति व्यवस्था भंग होने की भी संभावना बनी थी। इस वजह से पुलिस ने उसे शांति भंग के तहत जेल भेजा है।


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment