नोएडा। खुद को अपराधा शाखा मुंबई का इंस्पेक्टर बताकर जालसाजों ने एक महिला के साथ चार लाख 72 हजार रुपये की ठगी कर ली। ताइवान से पीड़िता के नाम पर भेजे गए पार्सल में चरस होने की बात कहकर जालसाजों ने पहले महिला को झूठे केस में फंसाने की बात कहकर डराया। उसके बाद कई बार में लाखों की रकम ट्रांसफर करवा ली।
और पैसे मांगने पर पुलिस से शिकायत
नाइजीरियन गिरोह के जालसाजों द्वारा घटना को अंजाम देने की बात कही जा रही है। लाखों की रंगदारी वसूलने के बाद जब आरोपितों ने और पैसे की मांग की तो महिला ने मामले की शिकायत सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस से कर दी।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-20 की स्वर्णिमा जैन ने बताया उनके पास कुछ दिन पहले एक व्यक्ति ने काल की और उनके नाम से ताइवान से पार्सल आने की जानकारी दी। थोड़ी देर बाद एक अन्य व्यक्ति ने काल किया और पार्सल में चरस होने की बात कही। संबंधित व्यक्ति ने पीड़िता से जानकारी साझा की और क्राइम ब्रांच के अधिकारी से बात करने को कहा।
तस्करी में फंसाने की जालसाजों ने दी धमकी
जालसाज द्वारा दिए गए नंबर पर महिला ने फोन किया तो फोन उठाने वाले व्यक्ति ने खुद को अपराध शाखा का इंस्पेक्टर होने की बात कहकर मनी लांड्रिंग और मादक पदार्थों की तस्करी के केस ने फंसाने की धमकी दी। जालसाजों ने कहा कि आनलाइन वीडियो और स्काइप के जरिये स्वर्णिमा से अपराध शाखा के अधिकारी पूछताछ करेंगे और मनी लांड्रिंग और नशीले पदार्थ की तस्करी संबंधी धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा।
क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बताकर महिला से की 4.72 लाख की ठगी, झूठे केस में फंसाने की बात कहकर डराया
