दर्द से कराहती महिला को डॉक्टरों ने भटकाया, अस्पताल के एक से दूसरे बिल्डिंग में चक्कर काटते रहे परिजन

नोएडा। सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में तैनात स्वास्थ्यकर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां दर्द से कराह रही महिला को इंजेक्शन लगाकर स्वास्थ्यकर्मियों ने सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल की नई बिल्डिंग में जाने को कह दिया, जहां अबतक इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं है। स्वजन किसी तरह महिला को इलाज के लिए अस्पताल की नई बिल्डिंग में लेकर पहुंचे, यहां महिला की हालत और बिगड़ गई।
हालत बिगड़ने पर सफदरजंग अस्पताल रेफर
आनन-फानन में दर्द निवारक इंजेक्शन लगाकर महिला को एंबुलेंस के जरिये दिल्ली स्थित सफदरजंग रेफर कर किया गया। 22 वर्षीय रिंकी मामूरा में परिवार के साथ रहती है। स्वजन ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे सीने और कमर में दर्द की शिकायत पर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे।
इमरजेंसी में मौजूद महिला ने डाक्टर ने दर्द निवारक इंजेक्शन लगवाया। इस दौरान यहां मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों ने रेफर किए बिना ही अस्पताल की नई बिल्डिंग में जाने को कहा। दर्द से कराह रही महिला को अस्पताल लेकर पहुंचते, इससे पहले ही उसकी तबीयत और बिगड़ गई।
यहां स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट ने दर्द निवारक इंजेक्शन लगवाया और महिला को एंबुलेंस से दिल्ली रेफर किया। सीएमएस ने पूरे मामले में ड्यूटी में तैनात स्वास्थ्यकर्मियों को तलब कर स्पष्टीकरण मांगा है। कुछ दिन पूर्व में इसी तरह का मामला सामने आया था जिसमें इमरजेंसी के डाक्टरों ने दर्द से कराह रहे मरीजों को अस्पताल की नई बिल्डिंग भेज दिया था।
आपरेशन के लिए टरकाने का आरोप
सेक्टर-72 स्थित बसई गांव में रहने वाले रोशन कुमार ने बताया कि उनकी बुआ फूलकुमारी (30) का सड़क हादसे में घायल होने पर पैर टूट गया था। इलाज के करीब 15 दिन पहले जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डाक्टरों ने प्लास्टर चढ़वाया। बृहस्पतिवार को डाक्टरों ने फ्रैक्चर पैर में प्लेट डालने के साथ आपरेशन करने की बात कही थी।


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment