नई दिल्ली। स्क्रैप निकालने के दौरान शुक्रवार दोपहर मोदी कपड़ा मिल परिसर में दीवार गिर पड़ी। मलबे में दबने से वहां काम कर रहे कामगार की मौत हो गई। स्वजन ने ठेकेदार पर कार्रवाई व मुआवजे की मांग को लेकर अस्पताल में हंगामा किया। आरोप लगाया कि ठेकेदार की लापरवाही से कामगार की मौत हुई है। कामगार को सेफ्टी उपकरण नहीं दिए गए थे। मामले में कामगार की पत्नी सपना ने ठेकेदार व अन्य के खिलाफ मोदीनगर थाने में शिकायत दी है। पुलिस शव पोस्टमार्टम को भेजकर जांच में जुट गई है।
जानें पूरा मामला
भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव फजलगढ़ के रहने वाले राहुल उर्फ रबल कामगार थे। मां, पत्नी व दो बच्चों के पालन की उनके ऊपर जिम्मेदारी थी। मजदूरी करके ही परिवार का पालन करते थे। इन दिनों वे मोदीनगर में कपड़ा मिल परिसर में निकाले जा रहे स्क्रैप में काम कर रहे थे। ठेकेदार वसीम द्वारा स्क्रैप निकालने काम कराया जा रहा है। शुक्रवार को दीवार तोड़कर ईंटें निकाली जा रही थी। राहुल भी वहीं पर थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ईंट निकालते हुए अचानक दीवार राहुल पर गिर पड़ी। कामगार दौड़े तो राहुल मलबे में दबे हुए थे। उनके सिर से खून बह रहा था। कड़ी मशक्कत के बाद राहुल को मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया। थोड़ी ही देर में स्वजन व गांव के लोग अस्पताल पहुंच गए। ठेकेदार वसीम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे।
पुलिस में मचा हड़कंप
हंगामें की सूचना मिलने पर पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में कार्रवाई का भरोसा देकर स्वजन को शांत किया। इसके बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा। स्वजन का आरोप है कि सेफ्टी के मानकों को दरकिनार कर राहुल से काम कराया जा रहा था। यदि राहुल के पास सेफ्टी किट होती तो शायद मौत ना होती। मामले में एसीपी मोदीनगर का कहना है कि राहुल की पत्नी सपना की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है। ठेकेदार की तलाश चल रही है। किसी के साथ गलत नहीं होने दिया जाएगा।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.