नोएडा में धोखाधड़ी कर नवजात को लिया गोद, अदालत के आदेश पर शुरू हुई जांच

नोएडा। सेक्टर-73 स्थित सर्फाबाद में रहने वाली पिंक नाम ने सेक्टर-113 कोतवाली पुलिस में केस दर्ज कराया है कि पिछले वर्ष 12 अक्टूबर को एक बच्चे को सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में जन्म दिया था। इस बात की जानकारी महिला के पति ने अपने ताऊ के बेटे को दी थी।
ताऊ के बेटे ने अगले दिन नोएडा आकर कहा कि उनके एक परिचित हैं। जिनकी सामाजिक संस्था चलती है। वह नवजात बच्चा पैदा होने पर शासन से पांच लाख रुपये दिला देंगे। आरोप है कि ताऊ के बेटे ने पैसे का लालच देकर एक महिला और दो युवती से मिलवाया और कुछ दस्तावेज पर उनके हस्ताक्षर ले लिए। सभी उनके बच्चे को यह कहकर ले गए कि बच्चे को दिखा कहीं दिखाना पड़ेगा, लेकिन पैसा और बच्चा वापस नहीं मिले। आठ दिसंबर को जब वह अपना बच्चा वापस लेने के लिए आरोपित के पास गई तो उनसे कहा गया उसने अपने बच्चे को कानूनन गोद दिया है।
अदालत के आदेश पर चल रही है जांच
कोतवाली पुलिस का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया जांच में आया है कि महिला ने स्वयं बच्चा गोद देने के लिए हामी भरी थी।

Related posts

Leave a Comment