मेट्रो में चोरी हुए मोबाइल के इस्तमाल से निकाली रकम, साइबर सेल की मदद से आरोपितों की तलाश जारी

गाजियाबाद। नगर कोतवाली क्षेत्र के नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो से चोरों ने एक युवक का मोबाइल फोन चोरी कर लिया। बाद में चोरों ने मोबाइल फोन की मदद से दो बार में 65 हजार रुपये निकाल लिए। अब आरोपित उनके परिचितों से आनलाइन पैसे मांग रहे हैं। पीड़ित ने मामले में नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस साइबर सेल की मदद से मामले की जांच कर रही है।
जानें पूरा मामला
प्रयागराज की लाला की सराय के रहने वाले कौशल नाथ का कहना है कि वह 31 अगस्त 2022 को किसी काम से गाजियाबाद आए थे। एक सितंबर की शाम वह दिल्ली जाने के लिए न्यू बस अड्डा मेट्रो स्टेशन पहुंचे। यहां मेट्राे में बैठे तो उनका मोबाइल चोरी हो गया। उन्होंने मोबाइल की तलाश की लेकिन नहीं मिलने पर उन्होंने नगर कोतवाली में शिकायत की।
उनका कहना है कि इसके बाद उनके खाते से दो बार में 25 व 40 हजार रुपये निकल गए। उनके मोबाइल का गलत इस्तेमाल कर ठग उनके परिचितों को मेसेज भेजकर पैसे मांग रहे हैं। एसीपी कोतवाली अंशु जैन का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर साइबर सेल की मदद से आरोपितों की तलाश की जा रही है। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment