नोएडा। दादरी जीटी रोड पर जगन्नाथ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यात्रा के दौरान आतिशबाजी हो रही थी, इसी दौरान पटाखों से भरे ई-रिक्शा में एक जलता हुआ पटाखा आकर गिर गया। इससे आग लग गई और तीन लोग झुलस गए।
जानें पूरा मामला
थाना दादरी क्षेत्रान्तर्गत कस्बा दादरी में जगन्नाथ शोभा यात्रा परंपरागत रूप से निकल रही थी। यात्रा के दौरान आतिशबाजी हो रही थी। इसी आतिशबाजी में एक पटाखा आगे चल रहे ई-रिक्शा, जिसमें और आतिशबाजी का सामान रखा हुआ था, उसी पर गिर गया, जिससे अन्य आतिशबाजी के समान में आग लग गई। इस घटना में दो व्यक्ति सलमान पुत्र पप्पू निवासी दादरी (आतिश बाजी करने वाला) व पप्पू पुत्र शीशपाल निवासी नरौली थाना जारचा (आतिश बाजी रखे ई रिक्शे का चालक) दोनो घायल हो गए है, जिनको इलाज हेतु हॉस्पिटल भेजा गया है। अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।