कार की छत पर बैठी युवती संग चार युवकों ने बनाई रील, वीडियो हुआ वायरल; कटा 18500 रुपये का चालान

नोएडा। इंटरनेट मीडिया के विविध प्लेटफार्म पर दस और सात सेकेंड का दो वीडियो प्रसारित हुआ है,जिसमें सेक्टर-94 स्थित सुपरनोवा बिल्डिंग के समीप जयपुर नंबर की एक थार कार के छत पर युवती को बैठाकर चार युवक रील बना रहे हैं। प्रसारित वीडियो में कमिश्नरेट और यातायात पुलिस के अधिकारियों को टैग कर यूजर ने कार्रवाई की मांग की।
मामला संज्ञान में आते ही यातायात विभाग के पुलिसकर्मी सक्रिय हो गए और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल कर थार की पहचान की। वीडियो फुटेज के आधार पर ट्रैफिक पुलिस ने जयपुर परिवहन विभाग से पंजीकृत थार जीप की पहचान कर उसके मालिक को 18500 रुपये का चालान थमा दिया है।
RTO से कार का निकाला रजिस्ट्रेशन नंबर
डीसीपी अनिल कुमार यादव ने बताया कि संबंधित कार जयपुर आरटीओ प्रथम के यहां से पंजीकृत है। करीब सात माह पहले इसका जयपुर आरटीओ के यहां से साजू के नाम पर पंजीकरण हुआ है। शुक्रवार दोपहर एक बजे के करीब सुपरनोवा के समीप चार युवक, एक युवती को थार की छत पर बैठा कर वीडियो बना रहे थे।
कार में बज रहे थे गाने
थार में गाने भी बज रहे हैं। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने विभिन्न मदों में इनका 18500 रुपये का चालान काटा है। इंटरनेट पर लाइक की चाहत में युवा रील बनाने के दौरान खतरनाक स्टंट भी करते हैं। प्रसारित वीडियो पर संबंधित विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment