तेज रफ्तार कार ने पीछे से मारी टक्कर, ऑटो सवार युवती की मौत

गाजियाबाद। एनएच-नौ पर एबीईएसआईटी कट के पास बेकाबू कार ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो में सवार एक युवती उछलकर सड़क पर गिर गई। हादसा शुक्रवार शाम को हुआ, जिसके बाद आरोपित चालक घायल युवती को अस्पताल ले गया।
रविवार को युवती ने तोड़ा दम
रविवार को युवती ने दम तोड़ दिया। मामले में क्रासिंग रिपब्लिक थाना पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। क्रासिंग रिपब्लिक की गौड़ ग्लोबल विलेज सोसायटी में रहने वाली नेहा अग्रवाल एक कंपनी में डिलीवरी स्पेशलिस्ट थीं। उनके चचेरे भाई रूपेश अग्रवाल ने बताया कि नेहा जबलपुर की रहने वाली थीं और उनके साथ रहकर जाब करती थीं।
कार ने पीछे से मारी थी टक्कर
10 मार्च की शाम को वह अपनी दोस्त से मिलने के लिए निकली थीं। ऑटो में नोएडा सेक्टर-62 के लिए सवार हुई थीं। एबीईएसआईटी के पास पहुंचीं तो एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि नेहा ऑटो से बाहर आकर सिर के बल गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई।
दो दिन तक उनका इलाज चला, लेकिन रविवार को उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपित चालक ने बताया कि अचानक किसी कार की लाइट आंखों पर पड़ने के कारण उन्हें ऑटो नहीं दिखा। इस कारण हादसा हुआ।

Related posts

Leave a Comment