ग्रेटर नोएडा । कपिल कुमार
औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता (नंदी) मंगलवार को लखनऊ में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे। इसमें नई औद्योगिक नीति और फास्टट्रैक आवेदन नीति समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। साथ ही निवेश सम्मेलन में हुए करार ओं को धरातल पर लाने के लिए चर्चा होगी।
प्राधिकरण अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट तैयार की है। बैठक में नोएडा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु महेश्वरी व यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुण सिंह समेत प्राधिकरण ओ के एसीईओ भी शामिल होंगे।
