नोएडा। कपिल कुमार
नोएडा सेक्टर 93 की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी के निवासियों ने आरडब्लूए चुनाव प्रभारी नोएडा प्राधिकरण के ए के सिंह से मिलकर सोसाइटी में चल रहे भ्रष्टाचार और उसकी बन्दर बांट से अवगत कराया। चुनाव आयोग में अविनाश माथुर (President) का होना निष्ठाओं का टकराव (conflict of interest) माना जायेगा। चुनाव प्रभारी नोएडा प्राधिकरण के ए के सिंह को इस बात से भी अवगत कराया की पिछले चुनाव में किस प्रकार धन बल का प्रयोग कर के चुनाव के नतीजे को पलट दिया गया।
चुनाव प्रभारी के ए के सिंह ने इस बात का आश्वाशन दिया कि आगामी चुनाव उनकी निगरानी में सम्पन्न कराए जाएंगे व कोई भी चुनाव पद अधिकारी ग्रैंड ओमैक्स का निवासी नहीं होगा। प्रत्याशी अपना पोलिंग एजेंट नियुक्त कर सकता है। ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी से कर्नल मुकेश संगुड़ी, कर्नल भारत जोशी, रमेश चौधरी, कुलदीप राजपूत, ललित सैनी, वंदना ग्रोवर, प्रियंका बंसल आदि लोग मिले।