पौत्र सचिन भाटी ने दादा के 101 वें जन्मदिन पर करीब पांच लाख रुपये दान किए l

ग्रेटर नोएडा। कपिल कुमार

सौ वर्ष की आयु में कोई व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ हो और बिना चश्मा के अखबार पढ़ लेता हो। तो इसे कुदरत का करिश्मा ही कह सकते हैं l
दादरी ब्लाक के ग्राम सैन्थली के भजन लाल भाटी उर्फ भजनी का 101वा जन्मदिन विगत दिवस मनाया गया I 101 वर्ष की आयु में भी बाबा भजनी का स्वास्थ काफी ठीक है l क्षेत्र में बाबा भजनी की आयु के अब गिने-चुने बुजुर्ग ही बचे हैं l
ग्राम सैन्थली के प्रधान और बाबा भजनी के पौत्र सचिन भाटी ने इस अवसर पर गांव के गरीबों को कपड़े और फल मिठाई देकर सम्मानित किया। गांव के कई मंदिरों और चौपालों के लिए करीब पांच लाख रुपये दान किएl

सचिन प्रधान ने गांव के समशान घाट के लिए 251000, शिव मंदिर के लिए 11000 हजार व माता मंदिर के लिए 11000 व सिद्ध बाबा मंदिर के लिए 11000 व बाबा ढाक वाले के लिए 11000 व चामण्ड भूमिया के लिए 11000 व बड़कीया मंदिर के लिए 11000 व जाटों वाला शिव मंदिर के लिए 11000 व देवता बाबा के लिए 11000 व नटो की मढिया के मंदिरों के लिए 51000व जाहर बाबा मंदिर के लिए 11000 व लाइब्रेरी के लिए ₹51000 और जाटों की चोपाल के लिए 11000 रुपये दान दियेI


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment