गाजियाबाद। लोनी कोतवाली क्षेत्र राज नगर होली चौक मंगल बाजार के निकट रविवार रात बाइक सवार बदमाशों द्वारा फायरिंग करने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल को कब्जे में लेकर अज्ञात बदमाशों की पहचान के लिए आसपास की सीसीटीवी फुटेज तलाश बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
साहिद मलिक की होली चौक मंगल बाजार के निकट सीएफएल बनाने की फैक्ट्री है। उन्होंने बताया कि सात बजे के आसपास बाइक सवार चार-पांच लोग आए और धमकी देने लगे। विरोध करने पर उन्होंने फायरिंग कर दी।
शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए।लोगों को इकठ्ठा होते देख बदमाश मोटरसाइकिल छोड़ भाग गए। सहायक पुलिस आयुक्त लोनी रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने UP17R6695 बाइक को कब्जे में लेकर सीसीटीवी फुटेज तलाश नंबर ट्रेस कर बदमाशों की तलाश कर रही है।
गाजियाबाद में रात को 4-5 बदमाशों ने की फायरिंग, फिर बाइक छोड़कर हो गए फरार; पुलिस तलाश में जुटी
