नोएडा। UP BOARD RESULT सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से एक पत्र शिक्षा विभाग का वायरल है। इसमें कहा जा रहा है कि यूपी बोर्ड का रिजल्ट 5 अप्रैल को आएगा। इसके बाद से सोशल मीडिया पर अफवाह है कि बोर्ड रिजल्ट 5 अप्रैल को आने वाला है। तब से ही काफी संख्या में बच्चे रिजल्ट को लेकर काफी चिंतित नजर आ रहे हैं।
क्या है पूरी सच्चाई
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा की आंसर शीट चेक होने का काम लगभग पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि उनके हस्ताक्षर वाला एक फर्जी पत्र सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि 5 अप्रैल को नतीजे आएंगे। उन्होंने कहा कि नतीजे 5 अप्रैल को नहीं आएंगे। बताया जा रहा है कि कॉपी चेक होने के बाद अब परिणाम बनाने का काम किया जा रहा है। इसमें करीब 20 से 25 दिन और लगेंगे। ऐसे में अप्रैल के अंत में रिजल्ट आने की उम्मीद जताई जा रही है।