10 साल पहले महिला की कुल्हाड़ी से की थी हत्या, 50 हजार का इनामी चढ़ा क्राइम ब्रांच के हत्थे

गाजियाबाद। कविनगर थाना क्षेत्र के महरौली में नवंबर 2013 को कुल्हाड़ी से वारकर की गई महिला की हत्या में पिछले 10 साल से फरार 50 हजार रुपये के इनामी को जिले की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। वह 10 साल से पहचान बदलकर विभिन्न जिलों और प्रदेशों में रह रहा था।
महिला के साथ वह लिव-इन में रह रहा था और उसके चरित्र पर शक होने के कारण आरोपित ने महिला की हत्या कर शव को मकान के ही गटर में फेंक दिया था। अगले दिन महिला का शव बरामद होने के बाद महिला के पति ने आरोपित को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपित तब से फरार चल रहा था।
वर्तमान में वह झारखंड के देवघर में मोहल्ला कृष्णापुरी में पहचान बदलकर रह रहा था। उसकी फरारी पर पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। रविंद्र कविनगर के महरौली में एक किराये के मकान में रहकर टायल लगाने का काम करता था। उसकी दोस्ती बाराबंकी के रामनगर के रहने वाले सूरज की पत्नी सरिता से हो गई थी।


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment