बकायेदार बिल्डर हो जाए सावधान: आज से घर और कार्यालय पर ढोल बजा कर मांगे जाएंगे पैसे

ग्रेटर नोएडा। कपिल तोंगड़

जिला प्रशासन आज से 101 बकायेदार बिल्डरों से खरीददारों के 503 करोड वसूलने की कार्रवाई शुरू करेगा। यूपी रेरा के रिकवरी सर्टिफिकेट पर कार्रवाई करेगा। इसके तहत बिल्डरों के घर और कार्यालयों के बाहर ढोल बजाकर मुनादी कराई जाएगी। साथ ही नोटिस भी चस्पा किया जाएगा। उनके पड़ोसियों को बिल्डर के बारे में जानकारी दी जाएगी। फिर भी पैसे नहीं देने पर बिल्डर के खिलाफ शहर भर में बकायेदार होने के पोस्टर और बैनर लगाए जाएंगे। कार्य को अंजाम देने के लिए जिला प्रशासन ने 30 टीमों का गठन किया है।

जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि बिल्डरों पर सामाजिक प्रभाव डालने के लिए उनके प्रोजेक्ट ही नहीं आसपास में भी मुनादी कराई जाएगी। ताकि बिल्डर पैसे जमा कर दें अगर बिल्डर फिर भी पैसे जमा नहीं करेगा। तो उसके खिलाफ पोस्टर बैनर शहर में बकायेदार लिखकर लगवाए जाएंगे और उनकी संपत्ति कुर्क की जाएगी आज और कल बड़े स्तर पर अभियान चलाया जाएगा।

जिले के टॉप 12 बकायेदारों बिल्डर

वेव मेगा सिटी सेंटर 80.55 करोड़
रूद्र बिल्डवेल होम्स – 49.81 करोड़
लॉजिक इंफ्रास्ट्रक्चर – 34.57 करोड़
सुपरटेक टाउनशिप प्रोजेक्ट – 33.56 करोड़
कॉसमॉस इन्फ्राएस्टेट – 26.71 करोड़
महागुन इंडिया – 19.97 करोड़
ग्रीनवे/ आरसी इंफ्रास्ट्रक्चर- 17.63 करोड़
अजनारा रीयलटेक- 15.41 करोड़
जयप्रकाश एसोसिएट्स- 15.32 करोड़
पारसनाथ डेवलपर्स- 13.39 करोड़
सिक्का इंफ्रास्ट्रक्चर- 13.38 करोड़
फ्यूचर वर्ल्ड ग्रीन होम्स – 12.44 करोड़


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment