एलिवेटेड रोड पर डांस करने वाले युवकों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई, कार को किया सीज

नोएडा। एलिवेटेड पर शनिवार को एक कार पर युवकों के डांस करने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था। 19 सेकंड की इस वीडियो में चार युवक कार के ऊपर और तीन गाड़ी के पीछे गाने की तेज आवाज पर थिरक रहे थे। सड़क पर खड़ी इस कार के आगे वाले दोनों दरवाजे खुले थे।
कार को पहचान कर किया सीज
रविवार को सेक्टर-58 कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर कार की पहचान कर उसे सीज कर छह युवकों के खिलाफ धारा-151 (शांति भंग) की कार्रवाई की है। कोतवाली प्रभारी संजय कुमार सिंह का कहना है कि शिकायत के तुरंत बाद मामले का संज्ञान लेेकर कार युवकों की तलाश की गई। सीसीटीवी के आधार पर कार की पहचान कर उसे सीज कर दिया गया है।
शांति भंग की कार्रवाई की गई
वहीं युवकों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की है। वहीं यातायात पुलिस की ओर से रविवार को सेक्टर-38 ए स्थित गार्डन गैलेरिया पर कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए ड्रंकन-ड्राइविंग करने व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। सेक्टर-67/68 हल्दी राम कंपनी व डीएस ग्रुप मार्ग पर अनाधिकृत, नो पार्किंग में खड़े एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले भारी वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

Related posts

Leave a Comment