नोएडा। ट्रैफिक पुलिस की ओर से कांवड़ यात्रा के मद्देनजर ट्रैफिक डायवर्जन संबंधी गाइडलाइन सोमवार को जारी कर दी गई है। असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की सलाह दी गई है। डायवर्जन वाले स्थानों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
कांवडियों के सुरक्षित आवागमन के लिए गाजियाबाद होकर बुलंदशहर, हापुड़, मुरादाबाद आदि स्थानों तक जाने वाले भारी एवं हल्के मालवाहक वाहनों के लिए मंगलवार यानी चार से 18 जुलाई तक डायवर्जन रहेगा।
डीसीपी ट्रैफिक प्रीति यादव का कहना है कि ट्रैफिक संबंधी जानकारी के लिए ट्रैफिक पुलिस पुलिस के हेल्पलाइन नंबर-9971009001, वाट्सएप नंबर-7065100100 एवं ट्विटर हैंडल @noidatraffic से संपर्क कर सकते हैं।
ऐसा रहेगा डायवर्जन
-दिल्ली-बदरपुर बार्डर ओखला बैराज से नोएडा होकर गाजियाबाद होकर बुलंदशहर, हापुड़, मुरादाबाद जाने वाले भारी एवं हल्के वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर गंतव्य की ओर जाएंगे।
-दिल्ली से डीएनडी फ्लाईओवर होकर नोएडा से गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड, मुरादाबाद जाने वाले भारी एवं हल्के वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर गंतव्य की ओर जाएंगे।
-चिल्ला रेड लाइट होकर गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद जाने वाले भारी एवं हल्के वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर गंतव्य की ओर जाएंगे।
-एमपी-1 मार्ग पर बने एलिवेटेड से होकर गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद जाने वाले भारी एवं हल्के वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर गंतव्य की ओर जाएंगे।
-एनआईबी, माडल टाउन, छिजारसी, ताज हाइवे से होकर गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद जाने वाले भारी एवं हल्के वाहनों को वापस कर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।
-चिल्ला रेड लाइट से पक्षी विहार गेट तक मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाएगा।