ग्रेटर नोएडा। कपिल चौधरी
निपुण भारत मिशन को गति प्रदान करने तथा जन समुदाय की भागीदारी बढ़ाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में वैदपुरा न्याय पंचायत में प्राथमिक विद्यालय खेड़ी नंबर वन , ब्लॉक बिसरख, गौतम बुध नगर में शिक्षा चौपाल का सफल आयोजन कराया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में जुलाई माह की शिक्षा चौपाल में एसएमसी अध्यक्ष, सदस्य, अभिभावक तथा गांव के गणमान्य व्यक्तियों को ने प्रतिभाग किया।
सरकार द्वारा कक्षा 1, 2 और 3 में पढ़ने वाले बच्चों को निपुण बनाने के लिए गणित और हिंदी संदर्शिका, बिग बुक, पोस्टर एंड चार्ट्स, प्रिंट रिच मटेरियल , लाइब्रेरी की पुस्तकें, खेलकूद का सामान इन सब के बारे में अभिभावको को बताया गया और शिक्षा चौपाल के माध्यम से अभिभावकों को विद्यालय से जुड़ने, बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने हेतु प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी यशपाल सिंह, एआरपी कविता भटनागर, नाजिर खान, देवेंद्र सिंह, विदुषी, ममता सिंह, साध्वी सिंघल मौजूद रहे। अंत में सभी उपस्थित सदस्यों के द्वारा विद्यालय, ब्लॉक, जनपद और प्रदेश को निपुण बनाने की शपथ ली गई।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.