ग्रेटर नोएडा। कपिल चौधरी
जिला प्रशासन की स्टेटिक सर्विलांस टीम के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। टीम ने पिछले दो दिनों में अलग-अलग स्थानो से 21.58 लाख रुपए जब्त किए हैं पैसों को कार में लेकर जाया जा रहा था। चुनाव में प्रयोग करने की आशंका पर टीम ने धनराशि को जब्त कर आयकर विभाग को सूचना दे दी गई है। आयकर विभाग ने मामलों में जांच शुरू कर दी है जिन लोगों से पैसा बरामद हुआ है उनसे साक्षी मांगे गए हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार ने बताया कि रविवार की रात करीब 9:00 बजे स्टेटिक सर्विलांस टीम दादरी विधानसभा के बदलपुर कोतवाली क्षेत्र में गाजियाबाद बॉर्डर पर चेकिंग कर रही थी टीम ने क्रेटा कार से 10 लाख रुपए नगद बरामद किये। कार सवार लोगों से नगदी के बारे में साक्षी मांगे गए लेकिन संतोष जनक जवाब नहीं दे सके। उन्होंने अस्पताल का पैसा होने का दावा किया। पर्याप्त साक्षी नहीं मिलने पर टीम ने नगदी जब्त करने की कार्रवाई की। वहीं सोमवार की दोपहर करीब 3:45 बजे एसएसटी टीम ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के सिरसा टोल प्लाजा पर जांच कर रही थी दिल्ली नंबर की कार से 11.58 लाख बरामद हुए। कार पहलादपुर बदरपुर निवासी राकेश कुमार की है उनसे पैसे के बारे में पूछा गया लेकिन जवाब नहीं दे सके। चुनाव में प्रयोग होने की आशंका पर पैसा जब्त कर आयकर विभाग को सूचना दे दी गई है।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.