ग्रेटर नोएडा। कपिल चौधरी ग्रेटर नोएडा के ओएसडी संतोष कुमार बुधवार को भी अचानक से ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित बिसरख गांव पहुंचे। इस दौरान गांव में सफाई व्यवस्था चौपट दिखीं। सफाई से जुड़ा स्टाफ नदारद मिला। ओएसडी गांव की हालत देखकर कॉन्ट्रैक्टर पर बिफर पडे़े। उन्होंने संबंधित फर्म आरआर फैसिलिटी पर 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया। उन्हें गांव के नालियों की हालत भी खराब दिखी। नालियों की मरम्मत और सफाई के लिए परियोजना विभाग को पत्र लिखा है। ओएसडी ने गांव की इन समस्याओं से सीनियर अधिकारियों को…