नोएडा। दिव्यांशु ठाकुर
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्यालय में 78वें स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुण वीर सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सेंट्रल स्कूल के छात्र-छात्राओं और अन्य बच्चों ने देशभक्ति से भरे गीतों और नृत्य-नाटिकाओं की मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में प्राधिकरण के एसीईओ और ओएसडीगण ने स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े प्रेरणादायक किस्से साझा किए।
डॉ. अरुण वीर सिंह ने स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि स्वतंत्रता बलिदान का प्रतीक है, और इसका असली अर्थ हर फरियादी में खुद को देखना है। उन्होंने बच्चों की प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के अंत में 2035 तक की विकास योजना पर कार्य करने का संकल्प लिया गया। इस आयोजन में प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।