नोए़डा। दिव्यांशु ठाकुर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 से 13 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले सेमीकॉन इंडिया-2024 का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर की तैयारी के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को ग्रेटर नोएडा का दौरा करेंगे। पहले वह जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करेंगे, जिसकी योजना अप्रैल 2025 तक पूरा कर इसे शुरू करने की है। इसके बाद वह इंडिया एक्सपो मार्ट में सेमीकॉन इंडिया-2024 की तैयारियों का जायजा लेंगे।
यूपी सरकार का उद्देश्य राज्य को सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग का हब बनाना है, जिसके लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सेमी और मेसे मुएनचेन इंडिया के सहयोग से यह आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भारत और विदेश से सेमीकंडक्टर उद्योग से जुड़े प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के दौरे को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। ग्रेटर नोएडा के प्रमुख मार्गों पर सघन चेकिंग की जा रही है और यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। परी चौक से गुजरने वाले भारी वाहनों और रोडवेज बसों के रूट को भी डायवर्ट कर दिया गया है, जिससे सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.