नोएडा। दिव्यांशु ठाकुर
सितंबर-अक्टूबर के दौरान मच्छरजनित बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मामले तेजी से सामने आते हैं। इस साल भी कई राज्यों में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसके अलावा महाराष्ट्र और गोवा में बैक्टीरियल संक्रमण, खासकर हैजा और डायरिया के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। महाराष्ट्र में हैजा और डायरिया के मामलों में दोगुनी वृद्धि दर्ज की गई है। अगस्त के अंत तक लगभग 2,237 मामले सामने आए, जिनमें 10 मौतें हुईं। गोवा में भी जलजनित रोगों के कारण अस्पतालों में भीड़ बढ़ गई है।
हैजा एक बैक्टीरियल संक्रमण है, जो दूषित पानी या भोजन के सेवन से फैलता है। यह गंभीर दस्त और उल्टी का कारण बनता है, जिससे शरीर में तेजी से पानी की कमी और इलेक्ट्रोलाइट्स का असंतुलन हो सकता है। रोगों से बचने के लिए साफ पानी और स्वच्छ भोजन का सेवन जरूरी है। हाथों की स्वच्छता बनाए रखें और बासी या खुले में रखी चीजें न खाएं। लक्षण दिखने पर तुरंत ओआरएस का घोल दें और चिकित्सा सहायता लें।