यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 29 आईएएस और 5 डिप्टी एसपी अधिकारियों के तबादले, कई जिलों के डीएम बदले

नोएडा। दिव्यांशु ठाकुर 

उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार देर रात 29 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए, जिसमें कई जिलों के जिलाधिकारियों को नए पदों पर तैनात किया गया। इस प्रशासनिक फेरबदल में बरेली की नगर आयुक्त निधि गुप्ता को अमरोहा का डीएम, फिरोजाबाद के नगर आयुक्त घनश्याम मीना को हमीरपुर का डीएम, और जौनपुर के डीएम रविंद्र मंदर को प्रयागराज का डीएम बनाया गया है।

मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा भंगारी को आगरा का डीएम नियुक्त किया गया, जबकि प्रयागराज के डीएम नवनीत चहल को आजमगढ़ भेजा गया है। शामली के डीएम रविंद्र सिंह को फतेहपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है, और फतेहपुर की डीएम इंदुमती को चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग की विशेष सचिव के पद पर तैनात किया गया है।

इसके अलावा, शाहजहांपुर के जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह को भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है। डीजीपी मुख्यालय ने भी 5 डिप्टी एसपी का तबादला किया है, जिसमें अमित सक्सेना को कुशीनगर, राजवीर सिंह गौर को बांदा, और दिलीप सिंह को अलीगढ़ भेजा गया है। सभी अधिकारियों को तत्काल नए पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

Related posts

Leave a Comment