ग्रेटर नोएडा।
हर वर्ष 17 से 23 सितंबर तक मनाए जाने वाले विश्व हरिनाम महोत्सव के अंतिम दिवस पर सेक्टर ईटा की नर्मदा एन्क्लेव सोसाइटी में पदयात्रा आयोजित की गई। जिसमें सभी सेक्टर वासियों व आस पास के क्षेत्रों की सभी माताओं व बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। विश्व हरिनाम महोत्सव के उपलक्ष्य में जनमानस को हरिनाम के प्रति जागरूक करने के लिए पूर्णानंदी राधा देवी दासी माताजी द्वारा प्रतिदिन विभिन्न विभिन्न सेक्टरों में पदयात्राएं आयोजित की गई है।
पूर्णानंदी राधा देवी दासी माताजी ने बताया कि पदयात्रा उनके गुरु महाराज का दिल है। चैतन्य महाप्रभु, श्रील प्रभुपाद और उनके गुरु लोकनाथ स्वामी महाराज की इच्छा है कि नगर नगर, गली गली, घर घर तक हरिनाम जाए। वह उनकी उसी इच्छा को पूर्ण करने के लिए प्रयासरत है। अब तक उनके द्वारा 23 पदयात्राएं विभिन्न विभिन्न नगरों, सोसाइटी, ग्रामों में आयोजित की जा चुकी है। विश्व हरिनाम महोत्सव के समाप्त होने पर ये पदयात्राएं रुकेगी नही। वह आगे भी हरिनाम के प्रचार हेतु ऐसी पदयात्राएं आयोजित करती रहेगी।