यमुना सिटी की तीन ग्रुप हाउसिंग परियोजनाओं के 3608 फ्लैट खरीदारों का सपना नवरात्र में पूरा होने जा रहा है। यमुना प्राधिकरण (यीडा) 9 और 11 अक्टूबर को कैंप लगाकर इन खरीदारों की रजिस्ट्री करवाएगा। इस प्रक्रिया में सुपरटेक अपकंट्री के 608, एटीएस के 1800 और ओरिस डवलपर्स प्राइवेट के 1200 खरीदार शामिल हैं।
सुपरटेक अपकंट्री की योजना एनसीएलटी में है, जबकि एटीएस ने 25 फीसदी प्राधिकरण का बकाया चुका दिया है। इससे 1800 खरीदारों को मालिकाना हक मिलने की उम्मीद है। ओरिस डवलपर्स के 1200 खरीदारों की रजिस्ट्री भी इसी दौरान होगी। यीडा की टीम सुपरटेक में 9 अक्टूबर और एटीएस व ओरिस में 11 अक्टूबर को कैंप लगाएगी। अमिताभ कांत समिति की सिफारिशों के तहत यमुना प्राधिकरण में साढ़े सात हजार खरीदारों की रजिस्ट्री का लक्ष्य रखा गया है। अब, एक दशक से भटक रहे इन खरीदारों का सपना नवरात्र में पूरा होगा।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.