ग्रेटर नोएडा के दनकौर स्थित बिलासपुर में एक 26 वर्षीय युवक, राहुल, की जिम से लौटते समय हार्टअटैक से मौत हो गई। रामपुर माजरा गांव निवासी राहुल ने रविवार सुबह नियमित रूप से जिम जाकर कसरत की। अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे किसी तरह घर पहुंचे। हालात बिगड़ने पर परिजन उन्हें जिम्स अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक, परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया।
डॉक्टर नारायण किशोर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी, ने बताया कि हार्टअटैक कई कारणों से हो सकता है, जैसे तला हुआ खाना, धूम्रपान और अल्कोहल का सेवन। हाल के वर्षों में जिम में कसरत करने वाले युवाओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, जो अक्सर प्रोटीन सप्लीमेंट्स का सेवन करते हैं। इनमें से कई मिश्रणों में स्टेरॉयड की मिलावट होती है, जो हार्टअटैक का जोखिम बढ़ा सकती है। कोरोना काल के बाद से युवाओं में ऐसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं अधिक देखी जा रही हैं, जिससे परिवारों में चिंता बढ़ गई है।