यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने जनपद मथुरा के अधिसूचित क्षेत्र में राया नगरीय केन्द्र के अंतर्गत एक नई हैरिटेज सिटी के विकास का प्रस्ताव रखा है। यह परियोजना 753 एकड़ क्षेत्र में विकसित की जाएगी, जिसमें थीम आधारित हैरिटेज सेंटर, योगा वेलनेस सेंटर, कन्वेंशन सेंटर, होटल, स्थानीय कला एवं हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए हाट, और पर्यटकों के लिए रिटेल सेंटर जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। इस परियोजना की डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) को परामर्शदाता संस्था CBRE South Asia Private Limited द्वारा तैयार किया गया है।
यह परियोजना पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मोड पर विकसित की जाएगी, जिसमें भूमि और आवश्यक खर्च प्राधिकरण द्वारा वहन किए जाएंगे। इसके बदले, चयनित कंसेशनायर प्राधिकरण को वार्षिक प्रीमियम का भुगतान करेगा। अन्य सभी व्यय कंसेशनायर द्वारा ही वहन किए जाएंगे। इस योजना को औद्योगिक विकास आयुक्त, उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में PPP बिड इवैल्यूएशन कमेटी ने स्वीकृति प्रदान की है। CBRE को जल्द ही बिड दस्तावेज तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके आधार पर कंसेशनायर का चयन कर परियोजना का कार्यान्वयन किया जाएगा।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.