ग्रेटर नोएडा के धुम मानिकपुर स्थित राणा मोटर्स शोरूम एक बार फिर विवादों में है। समाजसेवी ने आरोप लगाया है कि शोरूम का मैनेजमेंट कर्मचारियों के अधिकारों का हनन कर रहा है। 60-70 कर्मचारियों वाले इस प्रतिष्ठान पर बिना ज्वाइनिंग लेटर और नोटिस के कर्मचारियों को हटाने, पीएफ और ईएसआई जैसी मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी करने के आरोप हैं।
समाजसेवी ने उच्चाधिकारियों को शिकायत देकर कहा कि कंपनी मनमानी तरीके से काम कर रही है। कर्मचारियों का रिकॉर्ड तक नहीं रखा जाता और उनका शोषण किया जाता है। इसके अलावा शोरूम में गाड़ियों की सर्विसिंग के दौरान लाखों लीटर पानी व्यर्थ बहाया जाता है। वहीं, कृषि भूमि पर बिना अनुमति वाणिज्यिक गतिविधि संचालित करने का भी आरोप है। कर्मचारियों और पर्यावरण की अनदेखी के ये आरोप गंभीर हैं। जिला प्रशासन से इस मामले में तत्काल जांच और कार्रवाई की मांग की गई है।