नोएडा, सेक्टर 78 स्थित एसोटेक विंडसर कोर्ट सोसाइटी में निवासियों ने धार्मिक उत्साह के साथ सुंदरकांड पाठ और भंडारे का आयोजन किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सोसाइटी में सामुदायिक समृद्धि, सुख और शांति की कामना करना था। सुंदरकांड पाठ का आयोजन श्री नारायण सेवा ट्रस्ट (ग़ाज़ियाबाद) के तत्वावधान में किया गया। पाठ के दौरान भक्तिरस से ओतप्रोत भजनों ने सभी निवासियों को आध्यात्मिक आनंद में सराबोर कर दिया। भजनों के मधुर स्वर और भक्तिमय वातावरण ने सोसाइटी में सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया।
पाठ के समापन के बाद हनुमान जी की आरती की गई, जिसमें सभी ने पूरे श्रद्धाभाव से भाग लिया। आरती के पश्चात उपस्थित भक्तजनों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर अपनी आस्था व्यक्त की। इस आयोजन में आकांक्षा गोयल, सुनीता गुप्ता, सौम्या चौधरी, नविता ग़ुरबानी, ज्योति देवपुरा, रिचा अग्रवाल, शिखा जिंदल, रचना वत्स, सोनल मित्तल, प्रिंसी, अंजलि जिंदल, चाँदनी चौधरी, रेणु चौधरी, राशि गुप्ता, स्वाति अग्रवाल, हमांशी गुप्ता, संतोष रानी सहित सोसाइटी के कई अन्य निवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.