\ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जलपुरा और पौवारी गोशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बायो सीएनजी प्लांट लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। गोबर से बायो सीएनजी फ्यूल बनाकर बिक्री से प्राप्त राशि गोशालाओं के रखरखाव में खर्च होगी।
जलपुरा गोशाला के लिए एस3 फ्यूल कंपनी का चयन हो चुका है। 17 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह प्लांट डेढ़ साल में तैयार होगा और रोजाना 50 टन गोबर प्रोसेस करेगा। आवश्यकता पड़ने पर गांवों से गोबर व घरेलू कचरा भी लिया जाएगा, जिससे सफाई व्यवस्था में सुधार होगा।
पौवारी गोशाला के लिए निविदा प्रक्रिया जारी है, जिसकी अंतिम तिथि 19 दिसंबर तय की गई है। प्राधिकरण को इन 15 वर्षों में 6.48 करोड़ रुपये की आय होने की उम्मीद है। ओएसडी अभिषेक पाठक ने इसे गोशालाओं के संचालन और पर्यावरण संरक्षण के लिए लाभकारी बताया।