Jewar Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहली उड़ान, क्षेत्र में खुशी की लहर

 

जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस की पहली सफल उड़ान ने क्षेत्र में जश्न का माहौल बना दिया। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रकम सिंह भाटी ने इस अवसर पर अपने सहयोगियों अशोक रावल, यशपाल मुंशी, दादा मुनेश पहलवान, अजब सिंह, दादा मोहित और प्रकाश साकीपुर के साथ मिठाई बांटी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार के प्रयासों से उत्तर प्रदेश विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।

एयरपोर्ट से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरकर इंडिगो का विमान मात्र 10 मिनट में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा। रकम सिंह भाटी ने इसे भाजपा सरकार की उपलब्धि बताते हुए कहा कि यह हवाई अड्डा सबसे कम समय में बनकर तैयार हुआ है, जो देश के लिए गर्व का विषय है।


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment