ग्रेटर नोएडा कपिल चौधरी
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रोजेक्ट विभाग के अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बड़ा बदलाव किया गया है अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस के द्वारा आदेश जारी किया गया है
राजेश कुमार प्रबंधक सिविल– अब वर्क सर्कल तीन में प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधन स्तर का कार्य, वर्क सर्कल 4 में भी वरिष्ठ प्रबंधक का कार्य इसी के साथ तकनीकी विभाग में प्रबंधन स्तर का कार्य है
नरोत्तम सिंह प्रबंधक सिविल – वर्क सर्किल 3 के प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक के कार्य से हटकर उन्हें उद्यान विभाग में वरिष्ठ प्रबंधक का कार्य दिया गया है
नीतीश कुमार प्रबंधक सिविल – को वर्क सर्कल 1 और 6 में का कार्य दिया गया है साथ ही वर्क सर्कल 1 में मोबाइल एस्कॉर्ट का कार्य भी दिया गया है
प्रभात शंकर सहायक प्रबंधक सिविल – जल विभाग एवं वर्क सर्कल 3 में प्रभारी प्रबंधन स्तर का कार्य, वर्क सर्कल 7 में जेम्स और GBU में प्रभारी प्रबंधन स्तर का कार्य और वर्क सर्कल साथ में 130 मी रोड के प्रभारी प्रबंधक का कार्य
राजीव कुमार सहायक प्रबंधक सिविल – वर्क सर्कल 1,2 और 3 का कार्य दिया गया है
मनोज कुमार सहायक प्रबंधक सिविल – वर्क सर्कल 3 का कार्य हटाया गया है अब केवल स्वास्थ्य विभाग देखेंगे
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.