Greater Noida के लुक्सर जेल में बंद आंदोलनकारी किसानों के परिजनों से बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर उन्हें हर संभव सहायता का भरोसा दिया। इससे पहले, 16 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने जेल में बंद किसानों से मिलने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने डीएनडी फ्लाईओवर पर उन्हें रोक दिया।
Greater Noida पुलिस और प्रतिनिधिमंडल के बीच तीखी बहस के बाद प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस जॉइंट कमिश्नर और जिलाधिकारी से मुलाकात की और बिना शर्त किसानों की रिहाई की मांग की। जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द किसानों को रिहा करने का आश्वासन दिया।
सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन करार दिया और कहा कि किसानों के साथ जेल में दुर्व्यवहार और उत्पीड़न हो रहा है। उन्होंने इस मुद्दे को संसद में उठाने की बात कही। सपा सांसद नरेश उत्तम पटेल और लालजी वर्मा ने कहा कि पार्टी किसानों के शोषण के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाएगी।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.