Noida: जेवर एयरपोर्ट पर तैनात होगी बख्तरबंद मार्क्समैन एसयूवी, मशीनगन और सैटेलाइट सिस्टम से होगी लैस

Noida इंटरनैशनल एयरपोर्ट को विश्व स्तरीय सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से अत्याधुनिक मार्क्समैन बख्तरबंद एसयूवी की तैनाती की जाएगी। महिंद्रा की डिफेंस विंग द्वारा तैयार यह बख्तरबंद वाहन बी-6 स्तर की बैलिस्टिक सुरक्षा से लैस होगा। इसमें 270 डिग्री रेंज के साथ मशीनगन और सैटेलाइट कम्यूनिकेशन सिस्टम जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

गृह मंत्रालय ने हाल ही में सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) के 1030 जवानों की तैनाती को मंजूरी दी है। इन जवानों की क्विक एक्शन टीम को आपात स्थितियों से निपटने के लिए यह बख्तरबंद वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे। महिंद्रा की स्कॉर्पियो चेसिस पर आधारित इस एसयूवी में 6 जवान बैठ सकते हैं। यह ग्रेनेड और माइंस से सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम है। वाहन में मल्टी-लेयर्ड बुलेटप्रूफ ग्लास, रूफ हैच, और इंजन, बैटरी एवं टैंक को सुरक्षा दी गई है। यह फायर सस्पेंशन और रिमोट कंट्रोल्ड वैपन सिस्टम से लैस होगा।

Related posts

Leave a Comment