ग्रेटर नोएडा के India Expo Centre And Mart में 19 जनवरी से भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2025 (ऑटो एक्सपो) का शुभारंभ होगा। इस बार आम दर्शकों को प्रवेश निशुल्क दिया जाएगा। ग्रेटर नोएडा में केवल हैवी व्हीकल्स और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की प्रदर्शनी लगेगी, जबकि दोपहिया और चारपहिया वाहनों की प्रदर्शनी दिल्ली के मंडपम और यशोभूमि में आयोजित होगी।
India Expo Centre And Mart 2025 में 70 से अधिक ईवी और ऑटो सेगमेंट, 50 बैट्री व स्टोरेज कंपनियां, 600 से अधिक कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स और 20 से अधिक टायर कंपनियों के शामिल होने की उम्मीद है। साथ ही, 15 से अधिक स्टार्टअप भी अपने इनोवेशन प्रदर्शित करेंगे। 17 जनवरी को दिल्ली में मंडपम में ऑटो एक्सपो की शुरुआत होगी, और 18 जनवरी को यशोभूमि में प्रदर्शनी आयोजित होगी। ग्रेटर नोएडा में प्रदर्शनी 19 से 22 जनवरी तक चलेगी। पिछले वर्ष 2023 में टिकट की कीमत 350 से 750 रुपये तक थी, लेकिन इस बार प्रवेश पूरी तरह निशुल्क रहेगा। हालांकि, बड़ी कंपनियों की आगामी गाड़ियां और दोपहिया वाहन देखने के लिए दर्शकों को दिल्ली जाना होगा।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.