साइबर अपराधों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गुरुग्राम पुलिस ने 31 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। जून 2024 से दिसंबर 2024 के बीच इन आरोपियों को अलग-अलग मामलों में पकड़ा गया। ये ठग देशभर में 34.16 करोड़ रुपये की ठगी कर चुके हैं।
सहायक पुलिस आयुक्त (साइबर अपराध) प्रियांशु दीवान ने बताया कि इन साइबर ठगों ने स्टॉक ट्रेडिंग, इन्वेस्टमेंट, फर्जी फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट, ऑनलाइन टिकट बुकिंग और अनऑथराइज्ड एक्सेस जैसे तरीकों से लोगों को निशाना बनाया। पुलिस ने इनके कब्जे से 12 मोबाइल फोन, दो लैपटॉप और चार सिम कार्ड बरामद किए हैं। इन उपकरणों की जांच इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर (आई4सी) से कराई गई है।
जांच में यह सामने आया कि इन ठगों के खिलाफ देशभर में 8920 शिकायतें दर्ज हुई हैं और विभिन्न थानों में 370 मामले पंजीकृत हैं। इनमें से 26 मामले हरियाणा में दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने ठगों के नेटवर्क और उनके ठगी के तरीके का खुलासा किया है। गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि साइबर अपराधों पर लगाम लगाने के लिए उनका अभियान लगातार जारी रहेगा।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.