GNCC क्रिकेट क्लब ने आरका क्रिकेट अकादमी को 153 रनों से हराया

नोएडा। एलएसजी क्रिकेट अकादमी टूर्नामेंट में सोमवार को GNCC क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आरका क्रिकेट अकादमी को 153 रनों से मात दी। इस जीत में कुश मिश्रा ने नाबाद 203 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया।

मैच एलएसजी क्रिकेट मैदान पर खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए GNCC क्रिकेट क्लब ने 40 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 371 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। कुश मिश्रा के साथ दूसरे छोर पर मसरूर अली ने भी बेहतरीन खेल दिखाते हुए शतक जड़ा। आरका क्रिकेट अकादमी की ओर से काश्वी वर्मा ने एक विकेट लिया। जवाब में आरका क्रिकेट अकादमी की टीम लक्ष्य का पीछा करने में असफल रही और 218 रनों पर ही ढेर हो गई। टीम के लिए हर्ष ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाए। जीएनसीसी के गेंदबाज शौर्य ठाकुर ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट हासिल किए।


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment