जैसे-जैसे दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वर्मा ने रविवार को दावा किया कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता झुग्गी इलाकों में वोट के बदले नोट बांट रहे हैं।
प्रवेश वर्मा का कहना है कि झुग्गी इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों में कैलेंडर में छिपाकर 500-500 रुपये के नोट दिए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह की गतिविधियों का एक वीडियो संजय कैंप से सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है, जो कथित तौर पर 800 रुपये की दिहाड़ी पर काम कर रहे थे।
प्रवेश वर्मा ने चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस से इस मामले की शिकायत करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। हालांकि, आम आदमी पार्टी की ओर से इन आरोपों पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। उधर, वर्मा खुद मुश्किल में हैं। उनके एक विवादित बयान को लेकर पंजाबी समुदाय के नेता ने बठिंडा अदालत में मानहानि का केस दर्ज कराया है, जिसकी सुनवाई 28 जनवरी को होगी।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.