शारदा विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय एनुअल फेस्ट ‘कोरस’ का शुभारंभ

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय में गुरुवार से तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव ‘कोरस’ की शानदार शुरुआत होगी। इस बार फेस्ट की थीम ‘कार्निवल ऑफ कलर्स’ रखी गई है, जो सांस्कृतिक विविधता और रंगों के उत्सव को दर्शाएगी। इस आयोजन में देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों की करीब 60 टीमें भाग लेंगी।

फेस्ट के दौरान डीजे और म्यूज़िकल नाइट के साथ बॉलीवुड सिंगर्स की शानदार प्रस्तुतियां होंगी। मुख्य आकर्षण ‘ग्लोबल विलेज’ रहेगा, जहां भूटान, म्यांमार, नेपाल और अफ्रीकी देशों समेत 28 देशों के छात्र अपने पारंपरिक व्यंजन तैयार करेंगे। इस कार्यक्रम में विभिन्न देशों के राजनयिक भी शामिल होंगे।

फेस्ट की देखरेख इंटरनेशनल डिविजन के डायरेक्टर अशोक दरियानी कर रहे हैं। वहीं, विश्वविद्यालय के पीआर डायरेक्टर डॉ. अजीत कुमार ने बताया कि इस उत्सव में 20 से अधिक कार्यक्रम होंगे, जिनमें बहस, फैशन शो, मोनोलॉग, स्टैंड-अप कॉमेडी, रैप वॉर और ओपन-माइक शो जैसी प्रतियोगिताएं शामिल हैं।

गुरुवार को कथक नृत्यांगना विदुषी मालती श्याम परफॉर्म करेंगी, शुक्रवार को पंजाबी गायक दिलनवाज, और शनिवार को बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल प्रस्तुति देंगे। यह फेस्ट छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने और नए अनुभव प्राप्त करने का मंच प्रदान करेगा।

Related posts

Leave a Comment