Noida: महंगाई के दौर में आम जनता की सुविधा के लिए बनाए गए नोएडा के जनता फ्लैट आज बदहाल स्थिति में पहुंच चुके हैं। नोएडा प्राधिकरण की अनदेखी और समय पर मरम्मत न होने के कारण इन फ्लैटों की हालत लगातार खराब होती जा रही है। लोगों की कई बार की गई शिकायतों के बावजूद प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है, जिससे वहां रहने वाले लोगों के बीच डर का माहौल बना हुआ है। जर्जर होती इमारतों में रहना किसी खतरे से कम नहीं है, लेकिन मजबूरी में लोग इन खतरनाक मकानों में रहने को विवश हैं। पूरी जानकारी के लिए खबर को अंत तक पढ़े।
छतों और सीढ़ियों की स्थिति चिंताजनक
Noida के सेक्टर-71 स्थित जनता फ्लैट की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि छत और सीढ़ियों पर पड़े लेंटर का सरिया तक दिखने लगा है। कई स्थानों पर प्लास्टर पूरी तरह टूट चुका है और लगातार दीवारों से मलबा गिरने की घटनाएं हो रही हैं। स्थानीय निवासियों के अनुसार, जब भी 4-5 लोग एक साथ सीढ़ियों से उतरते हैं, तो सीढ़ियां हिलने लगती हैं, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। लोग हर दिन डर के साए में जी रहे हैं, लेकिन रहने के लिए कोई दूसरा विकल्प न होने के कारण वे इन जर्जर फ्लैटों में ही रहने को मजबूर हैं।
Noida प्रशासन की अनदेखी से बढ़ रही परेशानी
स्थानीय लोगों ने कई बार नोएडा प्राधिकरण से फ्लैटों की मरम्मत की मांग की है, लेकिन उनकी शिकायतों को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। रहवासियों का कहना है कि जब तक कोई बड़ा हादसा नहीं होगा, तब तक प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देगा। लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस मुद्दे का समाधान निकालने की अपील की है, ताकि उन्हें सुरक्षित आवास मिल सके और किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।