Noida-Greater Noida में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (WTC) की दुकानों और संपत्तियों के खरीदारों ने रविवार को जोरदार प्रदर्शन किया। करीब एक दशक पहले 95 फीसदी तक भुगतान करने के बावजूद अब तक कब्जा न मिलने से नाराज खरीदारों ने सेक्टर-90 स्थित भूटानी अल्फाथंब परियोजना के बाहर विरोध जताया। खरीदारों ने बिल्डर पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए जल्द से जल्द कब्जा देने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान बिल्डर प्रबंधन ने गेट बंद कर दिया, जिससे खरीदारों में और आक्रोश बढ़ गया। मौके पर पुलिस बल भी तैनात रहा।
Noida-Greater Noida: 10 साल बाद भी अधूरी परियोजनाएं, खरीदारों का धैर्य जवाब दे रहा
डब्ल्यूटीसी की नोएडा-ग्रेटर नोएडा समेत एनसीआर में कई परियोजनाएं चल रही हैं, जिन्हें भूटानी ग्रुप के सहयोग से विकसित किया जा रहा है। खरीदारों का कहना है कि उन्होंने 2010 में ग्रेटर नोएडा के टेकजोन स्थित इस परियोजना में दुकानें बुक कराई थीं, लेकिन 10 साल बाद भी निर्माण कार्य अधूरा है। सेक्टर-132बी में स्थित WTC सीबीडी परियोजना में भी यही स्थिति बनी हुई है। खरीदारों का कहना है कि वे लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन बिल्डर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे रहा।
वर्चुअल स्पेस बुकिंग में देरी, निवेशकों को भारी नुकसान
Noida-Greater Noida के कुछ खरीदारों ने बताया कि उन्होंने 2018 और 2019 में वर्चुअल स्पेस की बुकिंग की थी और 75 से 95 फीसदी तक भुगतान कर चुके हैं। उन्हें 2021 तक स्पेस मिलना था, लेकिन अब तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ। विपुल गुप्ता ने बताया कि 2019 में 26 लाख रुपये देकर वर्चुअल स्पेस बुक किया था, लेकिन रेरा की समय-सीमा पूरी होने के बावजूद अब तक कब्जा नहीं मिला। वहीं, राजश्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने 2018 में बुकिंग की थी और 75 फीसदी भुगतान कर दिया था, लेकिन अब तक प्रोजेक्ट पूरा नहीं हुआ। खरीदारों ने बिल्डर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.