ग्रेटर नोएडा। कपिल चौधरी: Greater Noida प्राधिकरण में मानवशक्ति आपूर्तिदाता एजेंसियों के माध्यम से कार्यरत प्लेसमेंट, आउटसोर्सिंग, ठेकेदारी आदि के माध्यम से कार्य करने वाले कर्मचारियों की Salary में बढ़ोतरी की गई है यह कर्मचारी काफी महीने से सैलेरी में बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे जिसको ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रवि कुमार एनजी और अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने कर्मचारियों की मांग को देखते हुए उनकी तनख्वाह में बढ़ोतरी कर दी गई है। जिसमें प्रबंधक (नियोजन), सलाहकार, प्रबंधक 1, वैज्ञानिक और पर्यावरण अभियंता जो तनक पहले 43932 रुपए मिल रही थी उसको बड़ा करके 46129 रुपए कर दिया गया है।
Greater Noida प्राधिकरण में इतने रूपए तक बढ़ाई गई सैलेरी
मैनेजमेंट ट्रेनिंग और प्रबंधक 2 जिनका पहले 33872 रुपए मिल रहे थे उनका बड़ा करके 35566 रुपए कर दिया गया है। सेनेटरी इंस्पेक्टर, सहायक प्रबंधक, सहायक विधि अधिकारी, टेक्निकल सुपरवाइजर जिनका पहले 32374 रुपए मिल रहे थे उनकी बड़ा करके 33993 कर दी गई है। व्यक्तिक सहायक, लेखाकार ग्रेड 2, प्रोग्रामर ग्रेड 2, सहायक ग्रेड 2 की 24682 से 25916 कर दी गई है। ड्राफ्टमैन ग्रेड 2 -24248 से 25460 कर दी गई है। प्रयोगशाला सहायक, सुपरवाइजर, वाटर टेस्टर सप्लायर, प्लंबर, कारपेंटर, वाहन चालक, फील्ड अटेंडेंट, लैब असिस्टेंट, पेंटर, मैकेनिक, सुरक्षा कर्मी, इलेक्ट्रीशियन, डीजी सेट ऑपरेटर आदि की 23346 से 24513 रुपए कर दी गई है। बाकी कुछ कर्मचारियों की Salary में अभी कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है यह सभी बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से लागू होगी।
कर्मचारीयों ने जताई खुशी
पत्रवाहक, ब्लूप्रिंट ऑपरेटर, सहायक पंप ऑपरेटर, हेल्पर, सफाई कर्मचारी, माली आदि की तनख्वाह वृद्धि पर अभी विचार अधीन है। तनक वृद्धि का आदेश ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस के द्वारा जारी किया गया है। Greater Noida प्राधिकरण कर्मचारी संगठन की तरफ से तनख्वाह वृद्धि पर खुशी जाहिर की गई है। उनका कहना है कि बचे हुए कर्मचारियों की Salary में भी वृद्धि की जाएगी उनका मामला अभी विचाराधीन है उसे पर कार्रवाई चल रही है।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.