Kareena Kapoor: बॉलीवुड के मशहूर कपूर खानदान में इस समय शादी का माहौल है। रणबीर कपूर और करीना-करिश्मा कपूर के कजिन भाई आदर जैन (Aadar-Alekha Marriage) की शादी की धूम मची हुई है। हाल ही में आदर जैन और उनकी मंगेतर अलेखा आडवाणी ने क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी और अब हिंदू परंपरा से उनकी शादी होने जा रही है। इस खुशी के मौके पर करीना कपूर का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह आदर और अलेखा के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। यह वीडियो ‘फिल्मफेयर’ नाम के इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है। वीडियो में करीना अपने सुपरहिट गाने ‘तारीफां’ पर डांस कर रही हैं और आदर-अलेखा को भी अपने साथ थिरकने के लिए बुला रही हैं।
मेहंदी सेरेमनी में Kareena Kapoor का धमाकेदार डांस
बीते दिन आदर जैन और अलेखा आडवाणी (Aadar-Alekha Marriage) की मेहंदी सेरेमनी आयोजित की गई थी, जिसमें करीना कपूर, करिश्मा कपूर और परिवार के अन्य सदस्य शामिल हुए। इस खास मौके पर करीना कपूर ने अपने शानदार डांस से सभी को हैरान कर दिया। करीना का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। कपूर परिवार की यह शादी बॉलीवुड की हाई-प्रोफाइल शादियों में से एक मानी जा रही है, जिसमें कई दिग्गज सितारे शामिल होने वाले हैं। वहीं Kareena Kapoor इस शादी का जमकर लुत्फ उठाते हुए नज़र आ रही है
कौन हैं अलेखा आडवाणी?
बात अगर Aadar-Alekha Marriage की करें तो अलेखा आडवाणी एक सफल कारोबारी हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक मल्टीनेशनल कंपनी से की थी। बाद में उन्होंने मुंबई लौटकर 2020 में ‘वे वेल’ नाम की हेल्थ और वेलनेस संस्था की स्थापना की। आदर और अलेखा एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं और उन्होंने पिछले साल सैफ अली खान की दिवाली पार्टी में अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था। इससे पहले आदर का रिश्ता तारा सुतारिया के साथ था, जो तीन साल तक चला। अब कपूर परिवार में शादी की तैयारियां जोरों पर हैं और फैंस इस रॉयल वेडिंग की झलक पाने के लिए बेहद उत्साहित हैं। साथ ही Kareena Kapoor के डांस को खूब पसंद कर रहे है।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.