Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के वेनिस मॉल पीछले कुछ दिनो से लगातार चर्चा में है। हाल ही में Vanice Mall के मालिक सतेंद्र भसीन उर्फ मोंटू को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि इस पूरे विवाद के बीच Satendra Bhasin उर्फ मोंटू को राहत मिली है। आइए जानते है क्या है पूरा मामला। इस लेख के माध्यम से आइए जानते है क्या है पूरी खबर। तो खबर को अंत तक जरूर पढ़े।
Greater Noida: कोर्ट ने किया रिमांड को खारिज
जानकारी के लिए बता दे कि ग्रेटर नोएडा के Vanice Mall के मालिक सतेंद्र भसीन उर्फ मोंटू को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के तरफ से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट द्ववारा उनके 14 दिन के न्यायिक हिरासत के रिमांड को खारिज़ कर दिया है। जानकारी के लिए बता दे कि बीटा 2 कोतवाली पुलिस द्वारा वेनिस मॉल के मालिक मोंटू पर केस दर्ज कराया गया था। जिसके बाद से ही ग्रेटर नोएडा स्थित वेनिस मॉल के मालिक Satendra Bhasin लगातार चर्चा में है। बता दे कि मामले की सुनवाई के दौरान भसीन के अधिवक्ता अमित चौहान ने दलील दी कि सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि उनके मुवक्किल के खिलाफ किसी भी कार्रवाई से पहले यूपी सरकार को शीर्ष अदालत से अनुमति लेनी होगी। इसी आधार पर कोर्ट ने Greater Noida पुलिस द्वारा प्रस्तुत रिमांड प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया।
एनसीएलटी आदेश और धोखाधड़ी के आरोप
शिकायत में यह भी आरोप है कि Satendra Bhasin ने ग्रैंड Vanice Mall की कुछ इकाइयों का स्वामित्व ग्रैंड एक्सप्रेस डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड को स्थानांतरित करने की कोशिश की, जो उनकी ही कंपनी है। 2023 में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) ने बीआईआईपीएल को कॉर्पोरेट दिवालियापन समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) के तहत रखा था, जिससे कंपनी का प्रबंधन निलंबित हो गया था। इसके बावजूद, भसीन पर आरोप है कि उन्होंने बोर्ड में डीएस च्युइंग प्रोडक्ट्स की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर फर्जी वित्तीय लेनदेन किए, जिससे निवेशकों और होमबायर्स को भारी नुकसान हुआ। इस मामले में Greater Noida के कोतवाल विद्युत गोयल पर भी कार्रवाई की गई है, और बीटा-2 कोतवाली में नए प्रभारी की जल्द नियुक्ति की जाएगी।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.