Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के साकीपुर स्थित आशीर्वाद मैरिज होम में शनिवार रात एक शादी समारोह के दौरान फायरिंग की घटना सामने आई। इस हादसे में दो हलवाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान संतोष और ईश्वर दयाल के रूप में हुई है। दोनों को इलाज के लिए तुरंत ग्रेटर नोएडा स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही सूरजपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। वहीं, फायरिंग करने वाले आरोपी घटना के बाद से फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
Greater Noida: बिसरख से आए बारात के दौरान हुई फायरिंग
जानकारी के अनुसार, बिसरख से बारात साकीपुर गांव पहुंची थी और रात करीब 10:30 बजे जब समारोह चल रहा था, तभी कुछ लोगों ने खुशी में हवाई फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान दो गोलियां वहां काम कर रहे हलवाई संतोष और ईश्वर दयाल को लग गईं। गोली लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और दोनों घायलों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। पुलिस प्रशासन का कहना है कि हर्ष फायरिंग कानूनी अपराध है, फिर भी कुछ लोग इसे नजरअंदाज कर जानलेवा हरकत कर बैठते हैं। Greater Noida पुलिस ने लोगों से अपील की है कि शादी समारोह में हर्ष फायरिंग से बचें और कानून का पालन करें।
एसीपी सेंट्रल बीएस वीर ने कही ये बात
इस मामले में एसीपी सेंट्रल बीएस वीर ने बताया कि फायरिंग करने वालों की पहचान की जा रही है और यह जांच भी की जा रही है कि इस्तेमाल की गई पिस्टल लाइसेंसी थी या अवैध। पुलिस टीम आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है। उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले नोएडा के सेक्टर-49 में भी हर्ष फायरिंग के चलते एक बच्चे की मौत हो गई थी। ऐसे मामलों को रोकने के लिए Greater Noida प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा रही है।